दानदाता कटक प्रवासी अनुमानित राशि ₹ 8 लाख विवरण :- गायों के लिए चारे के भण्डारण हेतु एक 80 फीट लंबा एवं 40 फीट चौड़ाई का एक चारा भण्डार कटक प्रवासी (प्रेरक पवन शर्मा )द्वारा निर्मित करके गौशाला को सुपुर्द किया गया
दानदाता श्री सावरिया गम मिल ( राजगढ़ ) अनुमानित राशि ₹ 6 लाख विवरण :- गायों के ठहरने हेतु एक 120 फीट लम्बे एवं 40 फुट चौड़े आकर का टिन शेड श्री सावरियां गम मिल राजगढ़ द्वारा लायंस क्लब कोलकाता के सहयोग से विनोद व बिंदू डालमिया की प्रेरणा से तैयार करवाकर गौशाला रतनपुरा को सुपुर्द किया गया
दानदाता श्री श्योलाल सुण्डा के सुपुत्र ( रतनपुरा ) अनुमानित राशि ₹ 1 लाख 80 हजार विवरण :- श्री बलवान सुण्डा एवं वीर प्रकाश सुण्डा द्वारा अपनी माता स्व. श्रीमती सरबती देवी एवं अपने पिता श्री श्योलाल सुण्डा निवासी रतनपुरा के याद में दुधारू गायों के ठहरने हेतु एक 46 फीट लम्बे एवं 30 फुट चौड़े आकार का टिन शेड तैयार करवाकर गौशाला रतनपुरा को सुपुर्द किया
दानदाता श्री पवन शर्मा ( रतनपुरा ) अनुमानित राशि ₹ 3 लाख 25 हजार विवरण :- गायों के ठहरने हेतु एक 60 फीट लम्बे एवं 30 फुट चौड़े आकार का टिन शेड श्री पवन शर्मा निवासी रतनपुरा द्वारा तैयार करवाकर गौशाला रतनपुरा को सुपुर्द किया
दानदाता श्री प्रेम जी ( ढिगारला ) अनुमानित राशि ₹ 2 लाख 50 हजार विवरण :- गायों के ठहरने हेतु एक 40 फीट लम्बे एवं 30 फुट चौड़े आकार का टिन शेड श्री प्रेम जी निवासी ढिगारला ( प्रेरक श्री पवन शर्मा ) द्वारा तैयार करवाकर गौशाला रतनपुरा को सुपुर्द किया
दानदाता श्रीमती प्रमिला D/O श्री श्योदान सुण्डा ( रतनपुरा ) अनुमानित राशि ₹ 3 लाख 50 हजार विवरण :- गायों के ठहरने हेतु एक 60 फीट लम्बे एवं 40 फुट चौड़े आकार का टिन शेड श्रीमती प्रमिला पुत्री स्व. श्री श्योदान जी सुण्डा के द्वारा अपने पिता स्व. श्री श्योदान जी सुण्डा निवासी रतनपुरा की स्मृति में तैयार करवाकर गौशाला रतनपुरा को सुपुर्द किया
दानदाता श्री जगरूप सिंह जी राठौड़ ( ढिंगी ) अनुमानित राशि ₹ 3 लाख 50 हजार विवरण :- गायों के ठहरने हेतु एक 60 फीट लम्बे एवं 40 फुट चौड़े आकार का टिन शेड श्री जगरूप सिंह जी राठौड़ निवासी ढिंगी के द्वारा तैयार करवाकर गौशाला रतनपुरा को सुपुर्द किया
दानदाता श्री गौरक्ष गोगाजी गौशाला ( रतनपुरा ) अनुमानित राशि ₹ 1 लाख 70 हजार विवरण :- गायों के ठहरने हेतु एक 45 फीट लम्बे एवं 30 फुट चौड़े आकार का टिन शेड का निर्माण गौशाला रतनपुरा द्वारा स्वयं तैयार करवाया गया है
दानदाता श्री राजपाल धिंधवाल श्री बनवारी लाल महला अनुमानित राशि ₹ 5 लाख विवरण :- श्री राजपाल धिंधवाल एवं श्री बनवारी लाल महला निवासी रतनपुरा ने श्री गौरक्ष गोगाजी गौशाला रतनपुरा में ऑफिस कार्य हेतु 21 फीट लम्बे एवं 30 फुट चौड़े आकार के कमरे का निर्माण करवाया
दानदाता श्री रणवीर झाझड़ीया ( देवीपुरा ) अनुमानित राशि ₹ 2 लाख विवरण :- श्री रणवीर झाझड़ीया ने अपने पिता श्री चंद्राराम झाझड़िया निवासी देवीपुरा की स्मृति में श्री गौरक्ष गोगाजी गौशाला रतनपुरा में ऑफिस कार्य हेतु 13 फीट लम्बे एवं 10 फुट चौड़े आकार के कमरे का निर्माण करवाया
दानदाता कर्नल हरिसिंह सहारण ( रतनपुरा ) अनुमानित राशि ₹ 3 लाख विवरण :- कर्नल हरिसिंह सहारण निवासी रतनपुरा ने अपनी माता स्व धापा देवी एवं अपने पिता स्व बन्ने सिंह सहारण की स्मृति में श्री गौरक्ष गोगाजी गौशाला रतनपुरा में ऑफिस कार्य हेतु 13 फीट लम्बे एवं 10 फुट चौड़े आकार के कमरे का निर्माण करवाया
दानदाता श्री दरियासिंह सहारण ( रतनपुरा ) अनुमानित राशि ₹ 3 लाख 50 हजार विवरण :- श्री दरियासिंह सहारण S/O श्री चन्दगीराम सहारण निवासी रतनपुरा ने श्री गौरक्ष गोगाजी गौशाला रतनपुरा में ऑफिस कार्य हेतु 13 फीट लम्बे एवं 10 फुट चौड़े आकार के कमरे का निर्माण करवाया
दानदाता श्री फूल जी शर्मा ( ब्रह्मणा का बास ) अनुमानित राशि ₹ 3 लाख 25 हजार विवरण :- श्री फूल जी शर्मा निवासी ब्रह्मणा का बास ने श्री गौरक्ष गोगाजी गौशाला रतनपुरा में पिने के पानी के लिए 13 फीट लम्बे एवं 10 फुट चौड़े आकार के पिने के पानी के प्याऊ का निर्माण करवाया एवं दो वाटर कूलर गर्मियों में ठन्डे पानी हेतु गौशाला रतनपुरा को भेंट किए
दानदाता श्री गौरक्ष गोगाजी गौशाला ( रतनपुरा ) अनुमानित राशि ₹ 1 लाख 50 हजार विवरण :- स्वच्छ गौशाला स्वस्थ भारत अभियान अन्तर्गत एक 10 फीट लम्बे एवं 8 फुट चौड़े आकार के शौचालय एवं स्नानघर का निर्माण गौशाला रतनपुरा द्वारा स्वयं तैयार करवाया गया है
दानदाता श्री राजकुमार जी निवासी ढाणी भाकरां श्री धर्मवीर गौदारा निवासी घघाला अनुमानित राशि ₹ 60 हजार विवरण :- श्री राजकुमार जी निवासी ढाणी भाकरां एवं श्री धर्मवीर गौदारा निवासी घघाला ने रतनपुरा गौशाला में शुद्ध एवं मीठे पानी की उपलब्धता हेतु एक वाटर प्यूरीफायर (RO फ़िल्टर) गौशाला को समर्पित किया
दानदाता श्री गौरक्ष गोगाजी गौशाला ( रतनपुरा ) अनुमानित राशि ₹ 5 लाख विवरण :- गौशाला रतनपुरा में कार्यरत कर्मचारियों के ठहरने के लिए 30 फीट लम्बे एवं 30 फुट चौड़े आकार के आवास का निर्माण गौशाला रतनपुरा द्वारा स्वयं तैयार करवाया गया है
दानदाता श्री हरफूल जी सहारण ( रतनपुरा ) अनुमानित राशि ₹ 4 लाख 25 हजार विवरण :- श्री हरफूल जी सहारण निवासी रतनपुरा ने श्री गौरक्ष गोगाजी गौशाला रतनपुरा के मुख्य गेट मय मूर्ति का निर्माण करवाया
दानदाता श्रीमती गुड्डी D/O श्री रामलाल सहारण ( रतनपुरा ) अनुमानित राशि ₹ 3 लाख विवरण :- श्रीमती गुड्डी D/O श्री रामलाल सहारण ने गौशाला रतनपुरा में चारे की कटाई हेतु एक कुतर मशीन (ड्रामी) गौशाला को भेंट की
दानदाता गौशाला रतनपुरा अनुमानित राशि ₹ 7 लाख 50 हजार विवरण :- गौशाला रतनपुरा में चारे को ढोने एवं अपशिष्ट पदार्थो और खाद के निस्तारण हेतु गौशाला रतनपुरा द्वारा स्वयं एक ट्रेक्टर का क्रय किया गया
दानदाता श्री झाबरमल बाडेटिया अनुमानित राशि ₹ 1 लाख 75 हजार विवरण :- श्री झाबरमल बाडेटिया सरपंच ग्रामपंचायत देवीपुरा ने गौशाला रतनपुरा में चारे को ढोने एवं अपशिष्ट पदार्थो और खाद के निस्तारण हेतु एक डम्फर गौशाला को भेंट किया
दानदाता श्री गौरक्ष गोगाजी गौशाला ( रतनपुरा ) अनुमानित राशि ₹ 1 लाख 70 हजार विवरण :- गौशाला रतनपुरा में चारे को ढोने हेतु गौशाला रतनपुरा द्वारा स्वयं एक लोडर का क्रय किया गया
दानदाता श्री सुनील सुण्डा ( रतनपुरा ) अनुमानित राशि ₹ 60 हजार विवरण :- श्री सुनील सुण्डा निवासी रतनपुरा ने गौशाला परिसर की निगरानी एवं सुरक्षा हेतु गौशाला को CCTV कैमरों की सौगात दी
दानदाता श्री सुभाष चंद्र सूरा निवासी जयपुरिया पट्टा अनुमानित राशि ₹ 50 हजार विवरण :- श्री सुभाष चंद्र सूरा निवासी जयपुरिया पट्टा ने रतनपुरा गौशाला में पानी की आपूर्ति हेतु दो पानी की टंकी मय नल एवं खेळ गौशाला को समर्पित किया
Quick Links Contact Us Donner List Privacy Policy Disclaimer | श्री गौरक्ष गोगाजी गौशाला , रतनपुरा Near Shani Mandir, NH - 52, Ratanpura , Teh - Rajgarh, Dist-Churu , PIN 331023 Rajasthan (INDIA) Mobile : ☎ 9950047918 Email: RatanpuraGaushala@gmail.com |
![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |